
* तार की बाड बनाते कर्मी पुलिस को देख भागे
अमरावती/दि.8– रहाटगांव में होटल गौरीइन के पीछे स्थित देवदत्त बोधनकर के 30 गूंठे खेत पर तीन-चार लोगोंं ने गुरुवार को अवैध फैंसिंग कर कब्जे की कोशिश की. इसकी शिकायत बोधनकर ने गाडगेनगर थाने में की है. उन्होंने 112 पर फोन किया था, जिससे पुलिस का दस्ता वहां धमका तो मजदूर और आरोपी भाग खडे हुए. बोधनकर ने सीपी को भी अपनी शिकायत भेजी है. आरोपियों से उनकी जान को खतरा होने का जिक्र शिकायत में किया गया है. अपनी संपत्ति को संरक्षण एवं आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की गुहार उन्होंने लगाई है.
74 वर्ष के देवदत्त बोधनकर सेवानिवृत्त प्राध्यापक है. उनकी शेत सर्वे नंबर 161/2 में 30 गूंठा खेती है. जिसका उन्होंने घर में बेटी का विवाह और मकान बनाने के लिए पैसे की आवश्यकता होने से सौदा किया था. वह सौदा पूरा नहीं हो सका. इस कारण उन्होंने सौदा रद्द करने की नोटिस प्रज्वल संजय शहाकार को भेज दी थी. बावजूद इसके शहाकार और राहुल मनोहर देशमुख, अंकलेश राम गुरबानी ने पांच-छह मदूरों को लेकर उनकी खेती पर फैंसिंग का प्रयास किया. जैसे ही बोधनकर को इस बारे में पता चला उन्होंने घटनास्थल जाकर पुलिस को खबर की. पुलिस के आने पर सभी आरोपी वहां से चले गए.