सापन व पूर्णा नदी में बहु दो युवकों के शव बरामद

अमरावती/दि.12- भातकुली तहसील होकर बहनेवाली पूर्णा नदी और अचलपुर शहर से होकर बहनेवाली सापन नदी की बाढ में बहे दो युवकों के शवों को लंबी खोजबीन के बाद बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई.
जानकारी के मुताबिक कलमगव्हाण निवासी तुलसीदास खंडारे (47) विगत 9 सितंबर की दोपहर 4 बजे ऋणमोचन गणेश विसर्जन करते समय पूर्णा नदी के पानी में बह गया था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद 10 और 11 सितंबर को लगातार दो दिनों तक जिला आपत्ति व्यवस्थापन पथक ने खोज अभियान चलाया और 11 सितंबर को दोपहर 4 बजे तुलसीदास खंडारे का शव बरामद किया जा सका.
वही अचलपुर के सरमसपुरा में रहनेवाला रवि विजय तिवटे नामक युवक 11 सितंबर की सुबह किसी काम के चलते अपने घर से बाहर निकला, जो सापन नदी की बाढ में बह गया. इसकी जानकारी मिलते ही सरमसपुरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षेत्र में गोताखोरी का काम करनेवाले सैय्यद भोपाली की सहायता से इस युवक के शव को बरामद किया गया.