अमरावती

एकलविहीर जंगल परिसर में मिले दो बुर्जुगों के शव

घटना से परिसर में भय का माहौल

अमरावती/दि.26 – एकलविहीर गांव से सटे जंगल से लकडियां इकट्ठा कर घर लाने के लिए गए दो बुर्जुगों के शव रविवार और सोमवार को पाये जाने से सनसनी मच गई है. बापुराव आहाके (55) और श्यामराव कुसराम (60) यह मृतकों के नाम है. दोनों एकलविहीर में रहने वाले बताये गए है. तेंदुपत्ता संकलन करने वालों को यह शव दिखाई देने की जानकारी पुलिस ने दी है. शेंदुरजनाघाट पुलिस व वनविभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल जाकर शवों का पंचनामा कर जगह पर ही पोस्टमार्टम किया.
जंगल में दो बुर्जुगों के शव मिलने से परिसर में भय का माहौल बना हुआ है. इस घटना के बाद से आदिवासी बंधु जंगल में जाने से कतरा रहे है. आहाके दिसंबर माह में तो कुसराम चार दिन पहले गायब हुए थे. बापूराव आहाके यह बीते दिसंबर माह में घर से निकल जाने की शिकायत शेंदुरजनाघाट पुलिस थाने में आहाके के परिजनों ने दी थी. लेकिन उसका पता पुलिस को नहीं लगा. आखिरकार परिजनों ने पुलिस की परमिशन लेकर बापूराव की तलाश मुहिम चलाई, लेकिन उनका कही भी पता नहीं चला. रविवार की दोपहर 12 बजे के दरमियान तेंदुपत्ता संकलन के लिए गये हुए लोगोें को बापूराव का मृतदेह सडीगली अवस्था में दिखाई दिया. इसकी जानकारी शेंदुरजनाघाट पुलिस को दी गई. पुलिस व वनविभाग के कर्मचारियों ने संयुक्त रुप से पंचनामा कर उस मृतदेह का जगह पर ही पोस्टमार्टम किया गया. इस घटना के पश्चात पिछले चार दिन पहले इसी जंगल में गायब हुए श्यामराव कुसराम का मृृतदेह सोमवार की सुबह पाया गया. इसलिए क्षेत्र में डर का माहौल निर्माण हुआ है. ऐसी घटनाएं क्यो घटीत होती है, इस मामलों की जांच करने की चुनौती पुलिस के सामने है. इन दोनों व्यक्तियों को किसने मारा या इन दोनों की मौत कैसे हुई इन घटनाओं ने पुलिस के सामने आह्वान खडा किया है.

Related Articles

Back to top button