तिवसा/दि.11– शहर में शुक्रवार को अक्षय तृतीय के दिन दो लोगों के शव बरामद होने की घटना से खलबली मच गई है. दोनों की मृत्यु उष्माघात से होने का अनुमान रहा तो भी इस बाबत अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक पहली घटना शुक्रवार को सुबह 8 बजे तिवसा के पंचवटी चौक स्थित एक देशी शराब दुकान के पास उजागर हुई. मृतक का काम तिवसा निवासी भीमराव बाजीराव वाघमारे (65) है. वह तिवसा शहर में मजदूरी का काम करता था. खून से उसका चेहरा सनी हुई अवस्था में पाया गया. गुरुवार की रात उसे खून की उलटी हुई और कुछ समय बाद उसकी लू से तडफकर मृत्यु होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. लेकिन मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. वहीं दूसरी घटना में तिवसा के पुराने शासकीय अस्पताल परिसर के एक कमरे में आनंदवाडी ग्राम निवासी अर्जूनआप्पा मुंजाले (70) का शव बरामद हुआ. उसकी भी मृत्यु उष्माघात से हुई रहने का अनुमान लगाया गया है. पुलिस ने दोनों प्रकरण में आकस्मिक घटना दर्ज की है.