अमरावतीमहाराष्ट्र

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में दो युवकों के शव मिले

उष्माघात का शिकार होने का संदेह

अमरावती /दि.16– पिछले कुछ दिनों से तापमान दिनोंदिन बढता जा रहा है. ऐसे में फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दो युवकों के शव बरामद होने से खलबली मच गई है. दोनों युवक उष्माघात का शिकार होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. मृतकों युवकों की शिनाख्त आशियाना क्लब निवासी सुभाष वासनिक (26) और धनवंतरी नगर निवासी रमाकांत रावल गिरी (38) के रुप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक सुभाष वासनिक को शराब की लथ थी. शराब के नशे में वह ऑक्सीजन पार्क परिसर में सोया था. ऐसे में उसकी मृत्यु हो गई. इसी तरह एमआईडीसी रोड स्थित आरके बार के पास रमाकांत गिरी नामक युवक का शव बरामद हुआ. उसे भी शराब की लत थी. घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिये. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button