* विशेष पुलिस दल व फुड एण्ड ड्रग विभाग की टीम ने मारा छापा
अमरावती/ दि.22– सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के जोडमोड औरंगपुरा परिसर में रहने वाला संतोष कालु डिक्याव बगैर लाइसेंस के अपने ही घर से अवैध तरीके से बॉडी बिल्डिंग के लिए उपयोग किये जाने वाले इंजेक्शन व दवा बेचता था. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल व फुड एण्ड ड्रग विभाग की टीम ने छापा मारकर संतोष को गिरफ्तार कर लिया. करीब 14 हजार 312 रुपए के माल के साथ आगे की कार्रवाई के लिए संतोष को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे की टीम को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जोडमोड औरंगपुरा परिसर में रहने वाले संतोष डिक्याव के घर छापा मारा. उसके पास दवा खरीदी, बिक्री या स्टॉक रखने के बारे में अनुमति न होने और डॉक्टर की पर्ची न रहने पर भी अपने घर बॉडी बिल्डिंग के लिए उपयोग की जाने वाली दवा रखकर बेचता था, ऐसी जानकारी के बाद फुड एण्ड ड्रग विभाग के दवा निरीक्षक मनिष गोतमारे को साथ में लेकर छापा मारा था. छापा मारते समय टीम ने मेफेंटर्माइन सल्फेड के 19 इंजेक्शन, डिपोजल सिरिंज, एक मोबाइल, ऐसे कुल 14 हजार 312 रुपए का माल बरामद किया. दवा निरीक्षक मनिष गोतमारे की शिकायत में सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज कर बरामद माल व आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया.