अमरावती/दि.26 – विगत कुछ वर्षों से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर अपराधिक तत्वों द्बारा हमला किए जाने के मामले बढ गए है. जिसकी वजह से कई बार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घायल हो जाते है. लेकिन ऐसे में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के युनिफॉर्म पर बॉडी कैमरे लगाए जाने चाहिए, ताकि उन पर किसी भी व्यक्ति द्बारा हमला किए जाने पर पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग हो सके और संबंधित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इस आशय की मांग नवयुवक विद्यार्थी संगठन द्बारा जिलाधीश के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, पुलिस युनिफॉर्म पर बॉडी कैमरा लगाने से उसके द्बारा रिकॉर्ड किए जाने वाले ऑडियो व वीडियो को अगले एक माह तक संभालकर रखा जा सकेगा. साथ ही कई अपराधिक मामलों में इस कैमरे के वीडियो फूटेज की मदद भी मिल सकेगी. ज्ञापन सौंपते समय संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत मेश्राम, वीर बाहरे, सुप्रिया खोब्रागडे, आशिष गोंडाणे व प्रदीप पाटिल आदि उपस्थित थे.
*************