प्रतिनिधि/ दि.२१
अमरावती – समिपस्त आसेगांव पुर्णा गांव निवासी कार्तिक केशव सुरोसे नामक युवक ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व जिलाधीश शैलेश नवाल को पत्र भेजकर कहा है कि, कोरोना वायरस की वै्िनसन के ट्रायल सहित इससे संबंधित अन्य खोज व अनुसंधान हेतु वह अपना शरीर समर्पित करने के लिए तैयार है. इस संदर्भ में लिखे गये पत्र में कार्तिक सुरोसे ने कहा है कि, इस समय कोरोना की महामारी का कहर समूचित दुनिया में जारी है और इस संक्रमण की श्रृंखला को तोडने के लिए राज्य सरकारी, प्रशासन, डॉक्टर, नर्स, पुलिस व आशा वर्करों द्बारा कोरोना योद्धाओं के तौर पर दिन रात काम किये जा रहे है, ऐसे में इस अभियान में अपनी ओर से योगदान देने हेतु वह अपना शरीर कोरोना वै्िनसन की ट्रायल के लिए समर्पित करना चाहता है. यहा यह विशेष उल्लेखनीय है कि, हाल ही में कार्तिक सुरोसे का केंद्रीय रिजर्व पुलिस दल में चयन हुआ है. qकतु इसी बीच कोरोना का संकट शुरु हो जाने के चलते उसकी नियुक्ति नहीं हो पायी है. ऐसे में देश सेवा करने की भावना से ओतप्रोत कार्तिक सुरोसे ने इंसानियत पर मंडराते खतरे से निपटने के लिए अपने शरीर को समर्पित करने का निर्णय लिया है.