दत्तापुर के शासकीय गोदाम के पीछे अज्ञात का शव मिला
कुत्तों ने शव को नोचा, क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चा
* पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की
धामणगांव रेलवे/ दि. 1- यवतमाल मार्ग पर स्थित दत्तापुर शासकीय गोदाम के पीछे झाडियों में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से खलबली मच गई है. मृतक का धड क्षत विक्षत रहने से तरह-तरह की चर्चा व्याप्त हैं. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. जानकारी के मुताबिक यवतमाल मार्ग पर दत्तापुर सर्व पेट्रोल पंप से सटकर स्थित शासकीय गोदाम के पीछे के परिसर में मंगलवार 30 अप्रैल को दोपहर में बकरियां चरानेवाले चरवाहे को झाडियों में 30 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के अज्ञात युवक शव दिखाई दिया. शव का धड आधा रहने से और कूचला हुआ रहने से इस घटना की जानकारी हवा की तरह शहर में फैली. शाम 7 बजे के दौरान दत्तापुर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार नितिन देशमुख अपने दल के साथ तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे. पुलिस को शव के अवयव परिसर में बिखरे हुए दिखाई दिए. किसी ने शव को नोचा रहने का अनुमान लगाया गया. मृतक ने जीन्स पेंट पहना हुआ दिखाई दिया. जबिक काले रंग की प्लास्टिक की चप्पल बाजू में पडी हुई थी. घटना की जानकारी मिलने पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी आशीष कांबले ने भी घटनास्थल भेंट दी. रात काफी हो जाने और और अंधेरा रहने से शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया बुधवार 1 मई को पूर्ण की गई. संदेहास्पद स्थिति में बिना धड का शव बरामद होने से हत्या या आत्महत्या को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है. वहीं पुलिस इसे उष्माघात का शिकार होने का अनुमान लगा रही है. लेकिन फिलहाल शहर में इस घटना को लेकर तरह -तरह की चर्चा व्याप्त है. कमर के उपर का शरीर नष्ट हो जाने से शव 8 से 10 दिन पूर्व से पडा रहने और आवारा कुत्तों द्बारा उसे नोंचकर उसे खाया रहने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. फिर भी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है. इस अज्ञात की शिनाख्त के लिए पुलिस द्बारा नागरिकों से सहयोग करने का आवाहन किया गया हैं.