अमरावतीमहाराष्ट्र

पारश्री हॉस्पिटल के सामने अज्ञात का शव मिला

अमरावती/दि.13– कोतवाली थाना क्षेत्र में आनेवाले खापर्डे बगीचा स्थित पारश्री हॉस्पिटल के सामने शुक्रवार 12 अप्रैल को एक 60 से 65 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ. कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने इस व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती किया, तब डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

कोतवाली पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम गृह में रखा है. इस अज्ञात मृत व्यक्ति की उंचाई 5 फूट 6 इंच, सफेद दाढी और उसके एक हाथ पर अस्पष्ट नाम अंकित है. मृतक की शिनाख्त के लिए नागरिको को सहयोग करने का आवाहन मामले की जांच कर रहे जमादार रमेश निंभोरकर ने करते हुए रिश्तेदारो का पता मिलने पर 9823221021 और 0721-2672001 पर संपर्क करने कहा है.

Back to top button