* बनावटी घड़ियों की विक्री करने वाले एक और रैकेट का पर्दाफाश
नागपुर/दि.12-ब्रांडेड वॉच के नाम पर नकली घड़ियों की बिक्री करने वाला एक और रैकेट सामने आया है. इतवारी की दो दूकानों पर छापा मारकर पुलिस ने सैकड़ों नकली घड़ियां जब्त की है. कुछ महीने पूर्व उसी परिसर में चार से पांच दूकानों में कार्रवाई की गई थी. तहसील पुलिस थाने की टीम ने यह कार्रवाई की.
इतवारी के सिटी पोस्ट ऑफीस के सामने स्थित मकवाने वॉच कंपनी व टांगा स्टैंड के अरोरा वॉच मटेरिअल हाऊस इन दो दूकानों में ब्रांडेड वॉच के नाम पर बनावटी घड़ियां बेचे जाने की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके अनुसार दोनों दूकानों में छापा मारा. जिसके चलते वहां से बनावटी घड़ियों सहित बेल्ट, डायल भी पाये गए. मकवाने वॉच कंपनी के मालिक गौरव मकवाने (31, महाल) व अरोरा वॉच मटेरिअल हाऊस के मालिक प्रदीप अरोरा (न्यू नंदनवन ले आऊट) से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया. मकवाने वॉच कंपनी से टायटन कंपनी की बनावटी घड़ियां, लेदर बेल्ट, डायल के 574 नग जब्त किए गए. वहीं अरोरा वॉच से 1 हजार 92 नग जब्त किए गए. दोनों दूकानों से 6 लाख 48 हजार का मुद्देमाल जब्त किया गया. दोनों मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद पाटील, विनायक कोल्हे, शशिकांत मुसले, सदाशिव कणसे, अनंत नान्हे शंभुसिंग किरार, पंकज निकम, प्रांजली तेलकुंटवार की टीम ने यह कार्रवाई की.