अमरावती

बोगस डॉक्टरों पर होगा फौजदारी अपराध दर्ज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑपरेशन शुरु

अचलपुर/दि.1 – शहर व ग्रामीण भाग में वैद्यकीय व्यवसाय करने वाले बोगस डॉक्टरों की खोजबीन हेतु विशेष अभियान शुरु किए जाने के साथ ही बोगस डॉक्टरों पर फौजदारी अपराध दर्ज किया जाएगा. इस अभियान अंतर्गत वैद्यकीय व्यवसाय करने वाले डॉक्टरों का पंजीयन व उनके पास के कागजपत्रों की जांच की जाएगी.
इस कार्रवाई से अब नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले बोगस डॉक्टरों में भय व्याप्त हो गया है. सभी महत्वपूर्ण बात यह है कि अचलपुर तहसील के मेलघाट के बोगस डॉक्टरों ने अपने अस्पताल के फलक निकालना शुरु किए जाने की जानकारी है.
जिले में बोगस डॉक्टरों को रोकने के लिए शिकायत पर कार्रवाई के साथ ही स्यूमोटो कारवाई भी करने हेतु स्थापित समिति ने स्वयं आगे आकर कार्रवाई करना चाहिए.इसी तरह तहसील स्तर पर निजी वैद्यकीय व्यवसायियों की पदवी, पंजीयन आदि बातों की जांच की जाये, ऐसे स्पष्ट निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिए हैं. इसलिए अब जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले बोगस डॉक्टरों को घर का रास्ता पकड़ना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button