अमरावती

बाजार में पहुंचे बोगस बीज

49 बीजों के सैम्पल अप्रमाणित

अमरावती/दि.21 -खरीफ सीजन में विभाग के बीजों के 49 सैम्पल अप्रमाणित किए जाने की रिपोर्ट कृषि प्रयोगशाला व्दारा दी गई है अभी भी सैकडों सैम्पल की रिपोर्ट प्रलंबित हैं. रिपोर्ट प्रलंबित होने की वजह से बाजारों में अप्रमाणित बीजों की बिक्री कर किसानों की लूट किए जाने की संभावना हैं.
अमरावती विभाग में 1 अप्रैल से बीजों के 1,338 सैम्पल लिए गए थे. अधिकांश सैम्पल मई महीने के आखिर में लिए गए थे. बीजों का परीक्षण कर उसकी रिपोर्ट मिलने के लिए कम से कम एक महीने की अवधी लगती है. इसी दरमियान इन बीजों की बिक्री हुई और उसके पश्चात बीजों के अप्रमाणित होने की रिपोर्ट दिए जाने से किसानों का नुकसान होगा. बुआई के पूर्व बीजों को प्रमाणित करना आवश्यक हैं. सैम्पल की रिपोर्ट देरी से आने पर किसानों को फसाए जाने का आरोप किसानों व्दारा लगाया गया.

Related Articles

Back to top button