अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बोहरा समाज मंगलवार को मनाएगा ईद

आमिल साहब अता कराएंगे ईद की नमाज

अमरावती/दि.6- दाउदी बोहरा समाज द्वारा मंगलवार 9 अप्रैल को रमजान ईद मनाई जाएगी. ईद को अल्लाताला का तोहफा माना जाता है. 30 रोजे के बाद अल्लाताला यह उपहार देते हैं. इस वर्ष बोहरा समाज की मीठी ईद के साथ ही गुढी पाडवा का भी त्यौहार रहेगा. जिससे निश्चित ही दोनों समाज में खुशी का वातावरण होगा.
सराफा स्थित बोहरा मस्जिद में आमिल साहब शेख युसूफ भाई खैरगुनवाला ईद की नमाज मंगलवार सबेरे 6.30 बजे अदा कराएंगे. उपरान्त एक-दूसरे को मुबारकबाद दी जाएगी. यह भी बता दें कि, माहे रमजान के अवसर पर बोहरा मस्जिद को सुंदर लाइटींग से सजाया गया है. समाजबंधु नित्य उपवास के साथ धर्माचरण कर रहे हैं.

Back to top button