अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बोहरा समाज का पहला रोजा कल

पवित्र माहे रमजान का आगाज

* दाउदी बोहरा मस्जिद सजी
* नैरोबी से पधारे उस्ताद शेख शब्बीर भाई
अमरावती/ दि. 27- दाउदी बोहरा समाज मिसरी कैलेंडर के हिसाब से चलता है. समाज के रमजान माह की शुरूआत कल जुम्मे (शुक्रवार) से हो रही है. कल 28 फरवरी को बोहरा समाज पहला रोजा रखा जायेगा. र्बर्तन बाजार सराफा स्थित दाउदी बोहरा मस्जिद में नमाज अदा की जायेगी. धर्म गुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की रजा से नैरोबी से उस्ताद शेख शब्बीर भाई जमाली अमरावती पधार रहे हैं. वे 30 दिनों तक यहां नमाज अदा करायेंगे. जिसे लेकर बोहरा जमात में उत्साह का माहौल हैं. इस माह में जकात भी अदा की जाती है.
इस्लाम धर्म में पवित्र रमजान माह का बडा महत्व है. इस माह में प्रत्येक नेक अमल करने पर 70 गुना सवाब मिलता है. जिसे ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज बंधु अपनी श्रध्दा के अनुसार माहे रमजान में नेक काम करते हैं. इस माह में रोजा फरज किया गया है. इसे देखते हुए रोजा रखा जाता है. इस माह में पवित्र कुरान शरीफ नाजिर हुआ था. अत: कुरान शरीफ भी ज्यादा से ज्यादा पढा जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 9 वां माह पवित्र रमजान का रहता है.

 

Back to top button