अमरावती

बोहरा समाज महिलाओं का समाज की आर्थिक उन्नति में बड़ा योगदान

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

वुमेन्स बिजनेस एक्स्पो से महिलाओं की उद्यमशीलता की ओर हलचल
अमरावती-/दि.26 बोहरा समाज यह उच्च शिक्षित व उद्यमशील के रुप में पहचाना जाता है. पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी उद्योग प्रिय हैं. वर्क फ्रॉम होम नुसार महिलाएं भी कार्यरत होकर समाज की आर्थिक उन्नति व उन्नति के लिये भरपूर योगदान दे रही हैं. कम्युनिटी किचन संकल्पना के अनुसार बोहरा समाज ने सभी को एक नया आदर्श दिया है. महिलाओं के कला-कौशल को विकसित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए रोजगाराभिमुख बनाने सहित आर्थिक दृष्टि से सक्षम करने हेतु किए गए प्रयास निश्चित ही प्रशंसनीय है. इसलिए आज बोहरा समाज की उन्नति हेतु योगदान देकर महिलाएं भी अग्रसर हैं. वूमेन्स बिजीनेस एक्स्पो के कारण महिलाओं की उद्यमशीलता को गति मिल रही है. ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने किया.
रविवार 25 सितंबर को वलगांव रोड ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग स्थित इंग्लिश सैफी जुबिली हाइस्कूल में बिजीनेस एक्स्पो एंड स्पोर्ट्स फन फेअर कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. पश्चात सभी अतिथियों का बैंड पथक द्वारा स्वागत कर सलामी दी गई. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में बोहरा समाज के अध्यक्ष जनाब आमिल साहब शेख युसुफभाई इझी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता संजय खोडके, अन्वर सेठ खान, प्राचार्य जनाब हाजी इरफान भाई, निसरीन भाभी साहेब, सादिकभाई गोरावाला, शब्बीरभाई नेरवाला आदि उपस्थित थे. इस समय अल-अकिक कमिटी की ओर से सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ-शाल- भेंटवस्तु देकर स्वागत किया गया. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि आगामी काल में प्रवीण खोडके मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया जाएगा. उस समय बोहरा समाज की महिलाओं से सहभागी होकर स्टॉल लगाकर अपने हेंड मेड वस्तुओं की प्रदर्शनी प्रस्तुत करने का आवाहन उन्होंने किया. इस समय जनाब आमिल साहब शेख युसुफभाई इझी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बोहरा समाज यह सभी को साथ लेकर सामुहिक प्रगति साधने वाला समाज है. शांतिप्रिय वृत्ति का जतन करते हुए, उद्यमशीलता को गति मिले व महिलाओं का उद्योग बडे, इसके लिए व हॉलीनेस डॉ. सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के जन्मदिन निमित्त इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इस समय विधायक सुलभा खोडके ने महिलाओं द्वारा संचालित व हेंडमेेड वस्तुओं के स्टॉल को भेंट दी व बुरहानी गार्डस इंटरनेशनल के गेम्स स्टॉल को भेंंट देकर विधायक महोदया स्वयं सहभागी हुई.
इस कार्यक्रम अवसर पर कुरेश भाई जगीरदार, एड. शब्बीरभाई, तफज्जुल भाई हसनजी,शब्बीरभाई मुनीमजी, हुजेफा भाई कोठावाला, शब्बीरभाई टी.टी.,अली मुर्तुजा भाई कोठावाला, मुस्तफा भाई कोठावाला, हुजेफा भाई गोरावाला, नुरुद्दीन अली क्लर्क, खोजेमा खुर्रम,अल्ताफ चौधरी, सनाउल्ला सर, नदिमामुल्ला सर, सादिकभाई आयडिया, साबिरभाई पहेलवान, हाजी रफीकभाई, बबलू अंपायर, सत्तारभाई राराणी, हसन भाई सिलिंडर, दिलवर शाह, हबीब खान ठेकेदार, अबरार साबिरभाई, सय्यद साबिरभाई, हाजी हबीबभाई, अब्दुल फहिम, सामी पठान आदि सहित बोहरा समाज भाई व बहने तथा आमंत्रित सदस्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन तसनीम बहिवाला ने किया.

Related Articles

Back to top button