बोहरा समाज की दुकानें आज से 9 दिन बंद
मोहरम की शुुरुआत, बैनर और सोशल मीडिया से सूचना जारी
अमरावती/दि.19- शहर और जिले में बोहरा समाज का इमाम हुसैन के गम व इबाबत का पर्व मोहरम आज से शुरु हो गया. इस साल मोहरम के अवसर पर बोहरा समाज दूसरी तारीख के यौमे आशुरा 10वीं तारीख तक 19 से 27 जुलाई दौरान कारोबार बंद रखेगा. ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार से व्यापार बंद रखे जाने की जानकारी सोशल मीडिया, दुकानों पर सूचना फलक आदि के माध्यम से दी गई है. सोशल मीडिया पर बैनर और मैसेज प्रसारित किए गए है.
बोहरा समाज के एक सदस्य ने बताया कि, स्कूल और कॉलेज में भी विद्यार्थियों को 9 दिनों की छुट्टि देने के लिए आवेदन किया गया है. समाज की अनुयायी इमाम हुसैन के गम और खुदा की बंदगी में मशगुल रहेंगे. समाज के 53वें धर्मगुुरु डॉ. सैय्यदना आलिकदर मुफ्फदल सैफुद्दिन मौला का यह फरमान है कि दूसरी तारीख से 10 तारीख की वाअज (प्रवचन) में समय से पहले ही समाजजन उपस्थित रहें. साथ ही शाम को होनेवाली गम-ए-हुसैन की मजलिस और पांच वक्त की नमाज अदा कर खुदा की इताबत हो, इसके लिए अपने कार्य पहले से कर लें. सैय्यदना साहब के फरमान पर समाजजनों ने अपने संस्थानों को 9 दिनों तक बंद करने का निर्णय किया है. ग्राहकों और व्यापारियों को सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए सूचना देकर इन दिनों कॉल और मैसेज अटेंड नहीं करने भी सूचना दी गई है.