-
शराब के नशे में चुर तीन भाईयों ने छोटे भाई के घर किया हमला
अमरावती/दि. १२ – खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के महाजनपुरा में तीन भाईयों ने शराब की नशे में चुर होकर पारिवारिक विवाद में छोटे भाई के घर पर हमला बोल दिया. इतना ही नहीं तो उन तीन शराबी भाईयों ने मासूम छोटे भतिजे के सिर पर शराब की बोतल से हमला करके सिर फोड डाला. पुंडलिक रावडे, विकास रावडे व प्रवीण रावडे यह तीनों शराब की नशे में हमला कर मासूम बच्चे का सिर फोडने वाले आरोपियों का नाम है. समीर रावडे (१२) यह शराब की बोतल से सिर फोडन के कारण गंभीर घायल हुए मासूम बालक का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार महाजन पुरा निवासी रावडे परिवार के चार भाईयों में से रविंद्र रावडे अपनी पत्नी व बच्चें के साथ अलग रहकर गुजारा करते थे. जबकि पारिवारिक विवाद में तीनों बडे भाई हमेशा किसी न किसी बात को लेकर विवाद किया करते थे.
कल रविवार की देर रात ११ बजे आरोपी पुंडलिक रावडे, विकास रावडे व प्रवीण रावडे शराब के नशे में चुर होकर छोटे भाई रविंद्र रावडे के घर पर हमला बोल दिया. छोटे भाई समेत उनकी पत्नी और मासूम बच्चे के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान चाचा ने ही भतीजे समीर के सिर पर शराब की बोतल फोड डाली. जिससे समीर बुरी तरह घायल हो गया. खून से लतपथ अवस्था में समीर को जिला अस्पताल में ले जाया गया. इसके बाद खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों क खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.