अमरावतीमहाराष्ट्र
बोके आर्थोपेडीक व मैटर्निटी केअर सेंटर का शुभारंभ
पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के हाथों हुआ उद्घाटन

अमरावती /दि.17– स्थानीय पोटे पाटिल रोड स्थित समता कॉलोनी में गत रोज भाजपा के अमरावती शहराध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के हाथो बोके आर्थोपेडीक व मैटर्निटी नामक अत्याधुनिक केअर सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस समय अमरावती शहर में आधुनिक हाईटेक प्रणाली पर आधारित हॉस्पिटल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने डॉ. भूषण बोके व डॉ. नयना बोके का अभिनंदन कर उन्हें भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अमोल लावरे, कपिल आंडे, शंतनू देशमुख, अभिजीत बोके व छाया दंडाले सहित अनेको गणमान्य उपस्थित थे.