अमरावतीमहाराष्ट्र

पंढरपुर से बोलेेरो गाडी चोर गिरफ्तार

अमरावती /दि 8– मुर्तिजापुर, अकोला निवासी शातीर चोर फिलहाल अमरावती शहर में रह रहा है. उस चोर ने सीधे सोलापुर जिले के पंढरपुर से बोलेरो गाडी चोरी कर बेच दी थी. परंतु पंढरपुर पुलिस ने अपने तरीके से जांच कर मुर्तिजापुर पुलिस के सहयोग से इस चोर को अमरावती से गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है तथा चोरी की बेची गई बोलेरो गाडी जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पंढरपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत 1 मार्च 2025 को एक बोलेरो गाडी चोरी हुई थी. उस गाडी की तलाश पंढरपुर पुलिस के दल ने 1 अप्रैल को शुरू की और मुर्तिजापुर पुलिस स्टेशन पहुंचे. थानेदार जाधव के सहयोग से पंढरपुर पुलिस ने मुर्तिजापुर के एक संदिग्ध पर संदेह व्यक्त किया था. परंतु जांच में उसका इस मामले में किसी भी तरह का सहभाग न होने की जानकारी सामने आई. तब उसे छोड दिया गया. उसके बाद पंढरपुर से आए पुलिस दल के प्रसाद औटी, गोडसे, विनोद पाटिल तथा मुर्तिजापुर के सहायक निरीक्षक भांगे, पुलिस कर्मी सुरेश पांडे, जीवन अंभोरे, गजानन खेडकर, सचिन दुबे, मंगेश विल्हेकर रात को अमरावती पहुंचे और मिली जानकारी के आधार पर उस चोर को गिरफ्तार किया. साथ ही बोलेरो गाडी जब्त की. आरोपी मो. मुदस्सीर मो. युनूस (28) को पंढरपुर पुलिस अपने साथ ले गई.

Back to top button