![bike-road-accident-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/08/images-5.jpg?x10455)
चांदुर बाजार प्रतिनिधि/दि.१८ – यहां के पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले शिरजगांव अर्डक से कुरूलपूर्णा के पास बोलेरो नंबर एम.एस.२७ बीएक्स ३२२४ ने मोटर साइकिल नंबर ३१ टी १४४८ को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार आठनेर निवासी लालसिंग युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि फुबगांव निवासी शैलेन्द्र किटुकले और मध्यप्रदेश निवासी उमेश धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गये.