अमरावतीमहाराष्ट्र

बोलेरो पिकअप ने दुपहिया को उडाया, बडनेरा के वकील की मौत

तिवसा तहसील के कुर्‍हा ग्राम के पास की घटना

* अधिवक्ता की मृत्यु से बडनेरा में शोक
अमरावती/दि. 7– जिले के तिवसा तहसील में आनेवाले कुर्‍हा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम 4.40 बजे के दौरान संतरे से भरे बोलेरो पिकअप वाहन ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए सामने से आ रही मोटर साईकिल को उडा दिया. इस दुर्घटना में बडनेरा शहर के लकडगंज में रहनेवाले दुपहिया सवार एड. सोनल शर्मा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी बडनेरा शहर में फैलते ही शोक की लहर छा गई. आज दोपहर र्मे शोकाकुल वातावरण में उनकी अंत्येष्टि की गई.
जानकारी के मुताबिक एड. सोनल शर्मा (42) न्यायालयीन काम के लिए शुक्रवार 6 सितंबर को सुबह 11.30 बजे अपनी एमएच 27-बीएस-6473 क्रमांक की दुपहिया से तिवसा गए हुए थे. तिवसा कोर्ट का काम निपटाने के बाद वे अपने दुपहिया से कुर्‍हा मार्ग से अपने साथी वकील सचिन मोरे के साथ कुर्‍हा तक पहुंचे. एड. सचिन मोरे को सोनल शर्मा ने कुर्‍हा में छोड दिया और वहां से बडनेरा की तरफ जाते समय कुर्‍हा से डेढ किलोमीटर दूरी पर मोड पर मार्डी की तरफ से आनेवाले बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 27-बीएक्स-5486 के चालक जितेंद्र राऊत ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए सोनल शर्मा की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एड. सोनलन मख्खनलाल शर्मा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना की जानकारी कुछ ही समय में अमरावती और बडनेरा शहर में पहुंच गई. जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में अमरावती न्यायालय के अनेक वकील व मित्रगण पहुंच गए. बडनेरा में भी चारो तरफ शोक छा गया. मृतक के रिश्तेदार और मित्रगणो ने तत्काल कुर्‍हा पहुंचकर रात को ही थानेदार अनूप वाकडे के सहयोग से मृतक का शव पुलिस के साथ अमरावती जिला अस्पताल ला लिया. राजेश शर्मा की शिकायत पर कुर्‍हा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक जितेंद्र राऊत के खिलाफ धारा 281, 125(ब), 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक का पार्थिव परिजनों को सौंप दिया गया. पश्चात दोपहर 1 बजे बडनेरा शहर के अकोला रोड स्थित हिंदू स्मशान भूमि में शोकाकुल वातावरण में उनकी अंत्येष्टि की गई. मामले की जांच कुर्‍हा पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button