बोलेरो वाहन पलटा, 15 मजदूर घायल, दो की हालत चिंताजनक
कृषि उपज बाजार समिति के सामने की घटना
* रेलवे स्टेशन से राठी नगर जा रहे थे
अमरावती/ दि.1- गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कृषि उपज बाजार समिति के सामने एक बोलेरो वाहन पलटी खा गया. उस वाहन में बैठे 15 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. इनमें से 2 मजदूरों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. मजदूरी का काम करने के लिए हमालपुरा, रेलवे स्टेशन होते हुए व राठी नगर जा रहे थे. इस समय सडक दुर्घटना हुई.
नितीन पंडित, रोशन काले, गोलू (तीनों दरोगा प्लॉट), मारोती विठ्ठल गाडे (खारतलेगांव), प्रकाश तायडे, ठाकुर व अन्य घायल मजदूरों के नाम बताये जा रहे है. राठी नगर में ठाकुर नामक ठेकेदार ने किसी मकान के निर्माण कार्य का ठेका लिया है. आज सुबह 9 बजे हमालपुरा से 15 मजदूर व फावडे, तसले आदि निर्माण कार्य की सामग्री बोलेरो वाहन में भरकर रेलवे स्टेशन होते हुए राठी नगर जाते समय गाडगे नगर के कृषि उपज बाजार समिति के सामने वाहन चालक का अचानक वाहन से नियंत्रण छूटा और बोलेरो वाहन पलटी खा गया. इस सडक दुर्घटना में 13 मजदूर घायल और 2 की हालत चिंताजनक है. सभी घायलों पर जिला अस्पताल में इलाज जारी है.