* घोषित कर रखा है नकद ईनाम
अमरावती/ दि. 29- पुलिस ने गाडगेनगर थाना क्षेत्र के समता कॉलोनी में एक व्यक्ति को टक्कर मारकर भाग जानेवाली टाटा बोल्ट कार की तलाश सरगर्मी से जारी रखी है. पुलिस ने 20 हजार का नकद ईनाम घोषित करने पश्चात गैरेज चालकों से भी संबंधित कार की मरम्मत की होगी तो उसकी मालक की जानकारी देने की अपील की है. आज पुन: उपायुक्त सागर पाटिल (8888814566)और सहायक आयुक्त अरूण पाटिल(7021647192) ने अपने नंबंर जारी कर जानकारी देनेवालों का नाम गोपनीय रखने का भरोसा दिलाया है.
गाडी का अगला हिस्सा टूटा
हिट एंड रन के इस चर्चित मामले की जांच कर रहे पुलिस दल ने सीसीटीवी फुटेज बारीकी से देखे. जिसमें साफ है कि बुजुर्ग को टक्कर मारने के साथ सफेद रंग की उक्त कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उसका बायी और का फॉग लैंप भी टूटा हुआ हैं. हेडलाईट के उपर का भाग फेंडर डैमेज हुआ है. ऐसे में पुलिस ने शहर अथवा जिले के गैरेज संचालकों से अपील की है कि ऐसी किसी कार की मरम्मत की होगी तो उसकी जानकारी पुलिस को दी जाए. उनका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा. उल्लेखनीय है कि पुणे के पोर्शे कार हादसे के बाद हिट एंड रन के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है.