तिवसा तहसील परिसर में कपास की फसल पर बोंड इल्ली का प्रादुर्भाव
चिंतित किसानों ने की आर्थिक सहायता की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – तिवसा तहसील अंतर्गत आने वाले कु:हा, व:हा, घोटा, मारडा, मालेगांव, अंजनवती, जहांगीरपुर, भिवापुर, मूर्तिजापूर, वंडली, छिदवाडी, बोर्डा, हसनापुर, आलवाडा, घारवाडा, कौंडण्यपूर के किसानों की कपास की फसलों पर बोंड इल्ली का प्रादुर्भाव होने से किसानों ने चिंता व्याप्त है. किसानों के लिए यह वर्ष नुकसानकारक ठहरा है. जिसमें उन्होंने शासन से नुकसानभरपाई की मांग की है.
इन किसानों का कहना है कि सतत बारिश के चलते हाथ में आ रही सोयाबीन, कपास, मूंग, उडद आदि फसलों का नुकसान हुआ है. २०२० यह साल उनके लिए नुकसान का साल साबित हुआ है. कुछ किसानो द्वारा बोया गया सोयाबीन प्रति एकड ५० किलों से एक क्विंटल तक ही उनके हाथ आया है. ऊपर से कपास पर भी बोंड इल्ली का प्रभाव पडने से उत्पन्न कम हुआ है. शासन दीपावली के पहले आर्थिक सहायता करें ऐसी मांग तहसील के किसानों द्वारा की गई.