अमरावती

पवार के खिलाफ बोलने की बोंडे की ऐपत नहीं

राकांपा महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे ने साधा निशाना

अमरावती/दि.19 – राकांपा के सुप्रीमो शरद पवार के बारे में बोलते समय पूर्व मंत्री डॉ.अनिल बोंडे ने 100 मर्तबा सोचना चाहिए. उनके खिलाफ बयान देने की ऐपत बोंडे की नहीं है, यह कहते हुए राकांपा महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे ने डॉ.बोंडे पर निशाना साधा.
राकांपा महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्रालय अब त्रिपुरा की घटना को अफवाह बता रही है तो फिर हिंसाचार होने से पहले केंद्रीय गृहमंत्रालय नींद में थी क्या? बेफिजुल मामलों को लेकर पत्रकार परिषद ली जाती है. उनको इस गंभीर मुद्दे के संदर्भ में प्रशासन को समझाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया. क्योंकि उन्हें ही हिंसाचार करवाना था. अब तक के इतिहास के पन्नों को पलटकर देखे तो जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां पर ही हिंसाचार हुए है. क्योंकि हिंसाचार कर ही उन्हें हिंसाचार की स्थापनाएं करनी होती है. महाराष्ट्र में भी उनकी सरकार नहीं है, यहीं बात उन्हें सता रही है. 12 नवंबर को पथराव होने के बाद एकता की बाते करने की बजाए उसे समय समझदारी और संयम बरता होता तो अमरावती जलती नहीं.

Related Articles

Back to top button