अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बोंडे हातकणंगले, भारतीय सोलापुर

भाजपा ने बनाया चुनाव निरीक्षक

अमरावती/ दि. 27- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में जी जान से लोकसभा चुनाव लड रही है. इसी कडी में लोकसभा क्षेत्र निहाय चुनाव निरीक्षक भी घोषित किए गये हैं. अमरावती के राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे को हातकणंगले एवं एमएलसी श्रीकांत भारतीय को सोलापुर का निरीक्षक नियुक्त किए जाने की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने की है. 27 अप्रैल से 5 मई दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में निरीक्षकों का पूरे समय मुक्काम रहेगा, इस बात का नियुक्ति पत्र में उल्लेख हैं. अमरावती में डॉ. बोंडे के सहायकों ने बताया कि वे हातकणंगले के लिए प्रस्थान कर रहे हैं.
लोकसभा सीट निहाय अन्य निरीक्षकों में रायगढ हेतु प्रवीण दरेकर, रत्नागिरी हेतु मंत्री रवींद्र चव्हाण, धाराशिव डॉ. अजीत गोपछडे, लातूर प्रताप पाटिल चिखलीकर, बारामती डॉ. मेधा कुलकर्णी, कोल्हापुर धनंजय म्हाडी, सांगली डॉ. भागवत कराड, सातरा विक्रांत पाटिल और माढा प्रसाद लाड.

 

Related Articles

Back to top button