अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बोंडे ने उठाई मांग

दो संतान वालों को ही मिलें गरीब कल्याण योजना का लाभ

अमरावती/दि.9 – राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता डॉ. अनिल बोेंडे ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में दो संतान की शर्त जोडने की मांग आज सदन में की. उन्होंने यह विषय उपस्थित करते हुए सदन के अन्य सदस्यों का भी देश हित में समर्थन चाहा. बोंडे ने कहा कि, गरीब कल्याण योजना में 80 करोड लोगों को नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है. उसी प्रकार इसी के तहत आवास, शौचालय, आयुष्यमान योजना का भी लाभ प्राप्त हो रहा है. सरकार को इसमें दो संतान की शर्त रखने की आवश्यकता उन्होंने अधोरेखित की.
* जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक
डॉ. बोंडे ने कहा कि, देश हित में जनसंख्या नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है. इसलिए गरीब कल्याण योजना के लाभ हेतु परिवार में दम्पति के दो ही बच्चें रहने की शर्त जरुरी है. दूसरा बच्चा जुडवा रहे, तो बात अलग. अन्यथा 5, 8, 10 बच्चों के लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. जिससे एक परिवार को 5 किलो के हिसाब से 10 किलो धान्य मिल रहा है, तो दूसरे परिवार को 50 किलो. यह विषमता देखी जा रही है. दो संतान का नियम लागू करने पर जनसंख्या नियंत्रण भी होगा.

Related Articles

Back to top button