अमरावती/दि.15- राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने महत्वपूर्ण रेलगाडियों को बडनेरा में स्टॉपेज देने की मांग रेल मंत्री डॉ. अश्विनी वैष्णव से की है. उन्होंने रेल मंत्री को पत्र भेजकर 4 यात्री गाडियों का खास तौर से उल्लेख किया है. उनमें पुरी-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22827, 22828 तथा हावडा-मुंबई सीएसटी एसी दुरंतो 12261, 12262, हावडा-पुणे एसी दुरंतो 12221, 12222 और हावडा-साईनगर शिर्डी 22893, 22894 का समावेश है.
डॉ. बोंडे ने पत्र में रेल मंत्री से चारों यात्री ट्रेनों को बडनेरा में स्टॉपेज देने से क्षेत्र के यात्रियों को बडी सुविधा होने का उल्लेख किया. उन्होंने यह भी कहा कि, अमरावती-बडनेरा शहर शिक्षा, पर्यटन, प्रशासकीय और अन्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है. यहां से बडी संख्या में यात्री आना-जाना करते हैं. किंतु अनेक ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से उनका उपयोग नहीं कर पाते.