अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बोंडे के बयान से शहर में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

अमरावती/दि.18 – भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जीभ को चटके देने वाले बयान से गुस्साएं कांग्रेसियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय से लेकर सांसद बोंडे के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया. उसी को दर्शाता यह चित्रमय कवरेज. पहला चित्र सीपी के कैबिन में डटे कांग्रेसी, उन्हें निवेदन देते कांग्रेसजन, डॉ. बोंडे के बंगले के बाहर युवक कांग्रेस के पदाधिकारी, कार में सवार होते डॉ. बोंडे, तैनात पुलिस अधिकारी कर्मी और उनके पोस्टर पर चप्पल चलाते युवक कांग्रेस कार्यकर्ता. (सभी फोटो – शुभम अग्रवाल)

Back to top button