अमरावती

श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय में ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन

प्रा. डॉ. राजेश चंदनपाट के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/दि.4 – स्थानीय श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय किरण नगर यहां ग्रंथालय विभाग की ओर से 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिवसीय ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. ग्रंथ प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. राजेश चंदनपाट के हस्ते किया गया. इस अवसर पर ग्रंथालय सलाहगार समिति सदस्य डॉ. महेंद्रसिंग पवार, डॉ. मंगला तांबेकर, प्रा. निखिल मोहोड, डॉ. संजय श्याम कुंवर, डॉ. उमेश खांडेकर, ग्रंथपाल डॉ. स्मिता सूर्यवंशी उपस्थित थे.
ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन विद्यार्थियों को अलग-अलग स्पर्धा परीक्षा तथा अलग-अलग एंट्रस परीक्षा की जानकारी हो इस उद्देश्य से किया गया था. विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो उसके लिए विद्यार्थियों ने पुस्तकें देखी और पुस्तकों का अध्ययन किया साथ ही जानकारी भी ली. ग्रंथ प्रदर्शनी में लगभग 500 से अधिक पुस्तकें रखी गई थी.
जिसमें एमपीएससी, यूपीएससी, पीईटी परीक्षा बैंक की परीक्षा, पुलिस भर्ती परीक्षा, भारतीय वायुसेना, ग्रामसेवक, तलाठी आदि परीक्षा पुस्तकों का समावेश था. ग्रंथ प्रदर्शनी को श्रीमती नरसम्मा हिरैय्या, संस्था अध्यक्ष शेखर भोंदू,सचिव रामजी महाजन, सदस्य राठी ने भेंट दी. ग्रंथ प्रदर्शनी को प्राध्यापक वृंद व विद्यार्थियों व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. ग्रंथ प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए प्रविण भोंगाडे, राखी गजके ने सहकार्य किया.

Related Articles

Back to top button