अमरावती

स्व. मधुसूदन झुनझुनवाला की स्मृति में ग्रंथ प्रकाशन

स्व. झुनझुनवाला स्मृति ग्रंथ समिति का उपक्रम

अमरावती/दि.10 – समाज के मागदर्शक व प्रेरणास्त्रोत मधुसूदन झुनझुनवाला की समृति में समाज बंधुओं व्दारा ग्रंथप्रकाशन का मानस बनाया गया है. जिसमें उनके निकटवर्ती तथा मित्र परिवार व्दारा उनसे संबंधित 1500 शब्दों में निबंध आलेख व संस्मरण अपने हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ के साथ 30 दिसंबर तक सुनील झुनझुनवाला के वॉटसअप नं. 9820321931 पर भिजवाने का अनुरोध समाजरत्न मधुसूदन झुनझुनवाला स्मृति ग्रंथ समिति व्दारा किया गया है.
स्व.मधुसूदन झुनझुनवाला विलक्ष्ण व्यक्तिमत्व के धनी थे. उन्होंने अपनी 80 वर्ष के जीवन में पुरुषार्थ और समाजोन्मुखी जीवन दृष्टि से वस्त्र उद्योग, अध्यात्म, मानवसेवा का कार्य किया है. उनके व्दारा किए गए कार्यो का आज युवा पीढी अनुकरण कर रही है. ऐसे व्यक्तिमत्व की यादों को ताजा रखते हुए उनके स्मृति में ग्रंथ समिति का गठन कर उनके व्यक्तिमत्व एवं कर्तव्य से समाज को अवगत करवाने का संकल्प लिया गया है. जिसके लिए समाज बंधुओं तथा मित्र परिवार से उनके साथ जुडी स्मृतियों, यादों, कार्यप्रणाली एवं समाजसेवा तथा वस्त्र उद्योग जगत में अविस्मरणीय योगदान को अंगे्रजी अथवा हिंदी भाषा में भिजवाने का अनुरोध समाजरत्न मधुसूदन झुनझुनवाला स्मृति ग्रंथ समिति व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button