अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्रीष्मकालीन अवकाश पर बाहर जाने के लिए टिकट बुकिंग आज ही करें

हवाई सफर 25 फीसद महंगा होने की संभावना

मुंबई/दि.8– बच्चों की परीक्षा समाप्त होने के बाद ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में अन्य राज्य अथवा विदेश में जाने का नियोजन होगा तो अभी से हवाई सफर के टिकट बुकिंग करे. एक पखवाडा यदि देरी की तो टिकट के भाव में 25 प्रतिशत तक बढोतरी होने की संभावना जताई जा रही है.
देश में कुल 750 विमान है. इसमें से 200 विमान फिलहाल बंद है. इस कारण मांग अधिक और आपूर्ति कम रहने से हवाई सफर के टिकट के भाव बढने की संभावना है. पिछले वर्ष मई माह में गो-फर्स्ट कंपनी के 56 विमान बंद हो गए.

* भाव में बढोतरी के संकेत
– देश में पर्यटन के लिए लोग श्रीनगर, लेह, दिल्ली, चंदीगढ, गोवा, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु, कोची आदि शहर को पसंद करते हैं.
– विदेश में जाने के लिए प्रमुख रुप से दुबई, अबुधाबी, सिंगापुर, बैंकॉक, वियतनाम, लंडन आदि शहरों को पसंद करते हैं. इस सभी मार्गो के हवाई सफर के टिकट के भाव धीरे-धीरे बढने के संकेत है.

* अप्रैल माह के सफर के संभावित भाव (आवाजाही के लिए)
मुंबई से श्रीनगर 25712 रुपए
मुंबई से लेह 19231 रुपए
मुंबई से दिल्ली 10429 रुपए
मुंबई से चंदीगढ 12415 रुपए
मुंबई से गोवा 5085 रुपए
मुंबई से कोलकाता 14288 रुपए
मुंबई से चेन्नई 6936 रुपए
मुंबई से बंगलुरु 7778 रुपए
मुंबई से कोची 9303 रुपए
मुंबई से दुबई 18331 रुपए
मुंबई से अबुधाबी 18450 रुपए
मुंबई से सिंगापुर 14539 रुपए
ुमुंबई से बैंकाक 18311 रुपए
मुंबई से वियतनाम 21544 रुपए

Related Articles

Back to top button