अमरावतीमहाराष्ट्र

यवतमाल के बुकी बंटी के पास उतारा देता था सट्टेबाज नीलेश

क्रिकेट सट्टे में रोजाना होता था लाखों रुपयों का लेन-देन

* सीआईयू पथक ने बडनेरा की श्री कालोनी से लिया था हिरासत में
अमरावती/दि.21– शहर पुलिस आयुक्त के विशेष पथक ने विगत रविवार को बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री कालोनी स्थित एक घर पर छापा मारते हुए आईपीएल की क्रिकेट मैचों पर सट्टा चलाने वाले नीलेश वसंतराव वैरागडे (31, हिंगणघाट, जि. वर्धा) नामक युवक को गिरफ्तार किया था. पश्चात की गई जांच में पता चला कि, नीलेश नामक सट्टेबाज द्वारा यवतमाल में रहने वाले क्रिकेट सट्टा बुकी बंटी जयस्वाल के पास उतारा दिया जाता था. साथ ही नीलेश के मोबाइल व हिसाब-किताब की डायरी को देखने पर पता चला कि, क्रिकेट सट्टे के इस व्यवसाय में रोजाना लाखों रुपयों का लेन-देन भी हुआ करता था.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वर्धा जिले के हिंगणघाट में रहने वाला नीलेश वैरागडे विगत कुछ दिनों से बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री कालोनी में किराए का कमरा लेकर रहा करता था. जहां पर वह आईपीएल में खेले जा रहे क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा चलाया करता था. रविवार की शाम आईपीएल टूर्नामेंट के तहत सनराइज हैदराबाद व पंजाब किंग्स-11 के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर नीलेश वैरागडे द्वारा सट्टे की खायवाली व लगवाडी किये जाने की जानकारी सीपी रेड्डी के सीआईयू पथक को मिली और सीआईयू के पथक ने श्री कालोनी स्थित घर पर छापा मारा. जहां पर नीलेश वैरागडे अपने मोबाइल पर ऑल पैनल डॉट कॉम नामक डेटींग आईडी के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलता धरा गया. इस समय सीआईयू पथक ने नीलेश वैरागडे के आईफोन को जब्त करते हुए जांच की, तो पता चला कि, उसमें लाखों रुपयों के सट्टे का आर्थिक लेन-देन हो चुका है. साथ ही नीलेश वैरागडे द्वारा यवतमाल में रहने वाले क्रिकेट सट्टा बुकी बंटी जयस्वाल के पास सट्टे का उतारा दिया गया है. ऐसे मेें नीलेश वैरागडे को अपनी हिरासत में लेने के साथ ही पुलिस ने यवतमाल में रहने वाले बंटी जयस्वाल के खिलाफ भी अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button