50 दिन में दो शासकीय डिपो से 747 लोगों की बुकिंग
4476 ब्रास रेती वैध रुप से उठी अब तक
* आगामी सप्ताह से 4 और डिपो होगे शुरु
अमरावती/दि. 16 – जिले के रेती के दो शासकीय डिपो से नागरिकों द्वारा निर्माण कार्य के लिए 50 दिनों में 4476 ब्रास रेती ऑनलाईन बुकिंग कर उठाई गई हैं. यह रेती 747 लोगों द्वारा उठाई गई हैं. खनिकर्म अधिकारी कार्यालय द्वारा आगामी सप्ताह से 4 और डिपो शुरु किए जाने की जानकारी दी गई हैं.
अमरावती जिले में 44 रेतीघाट हैं और जिले की 14 तहसीलों के लिए कुल 16 शासकीय डिपो तैयार किए जा रहे हैं. इनमें से वर्तमान में केवल 2 डिपो शुरु हैं. धामनगांव रेलवे के जलगांव मंगरुल और तिवसा तहसील के चांदुर ढोरे के शासकीय डिपो शुरु हैं. इन डिपो से निर्माण कार्य के लिए यदि किसी नागरिक को रेती खरीदना हैं तो सेतू केंद्र से ऑनलाईन बुकिंग करनी पडती हैं. बुकिंग करने के बाद 15 दिन के भीतर संबंधित को रेती दी जाती हैं. प्रति ब्रास 600 रुपए के अलावा 60 रुपए माइनिंग फंड और 16.52 रुपए सिस्टीम इंट्रिग्रेटर चार्ज मिलाकर कुल 676.52 रुपए प्रति बास लिए जाते हैं. एक व्यक्ति को प्रति माह 10 ब्रास रेती मिल सकती हैं. जलगांव मंगरुल डिपो से अब तक कुल 498 लोगों ने बुकिंग कर 2909 ब्रास रेती खरीदी हैं और चांदुर ढोरे डिपो से 249 लोगों ऑनलाईन बुकिंग कर 1567 ब्रास रेती खरीदी की हैं. ऐसे कुल 747 लोगों ने 50 दिनों में 4476 ब्रास रेती की ऑनलाईन खरीदी की हैं.
* 29 दिसंबर से शुरु हुए शासकीय डिपो
जिले में 2 शासकीय रेती के डिपो 29 दिसंबर 2023 से शुरु हुए हैं. तब से आज तक 50 दिनों में सेतू केंद्रो से ऑनलाईन बुकिंग 747 लोगों द्वारा कर 4476 ब्रास रेती खरीदी की गई हैं. अब आगामी सप्ताह से फत्तेपुर जावरा, नावेड, धामंत्री और निंभारी के शासकीय डिपो भी शुरु होनेवाले हैं, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी हैं.
* 6 शासकीय डिपो में 68542 ब्रास रेती
अमरावती जिले के कार्यान्वित 6 डिपो में कुल 68542 ब्रास रेती उपलब्ध हैं. इनमें से अब तक केवल 4476 ब्रास रेती की खरीदी हुई हैं. जिन दो डिपो से रेती खरीदी हुई हैं वहां पर कुल 44177 ब्रास रेती उपलब्ध हैं.