सराफा में बडे प्रमाण में शुध्द सोना चांदी की बुकिंग !
धनतेरस से पहले परसों का गुरूपुष्य
* शहर के सभी शोरूम और छोटे बडे व्यापारी रेडी
* सोने और चांदी के बढते दाम भी एक कारण
अमरावती/ दि. 22-सराफा बाजार को धनतेरस से पहले परसों गुरूपुष्य पर बन रहे सर्वार्थ सिध्दी योग पर अच्छे बिजनेस की उम्मीद हैं. शहर के सभी प्रमुख शोरूम में ग्राहकी अच्छी होने की आशा से सभी प्रकार का स्टॉक भरपूर कर लिया गया है. बढते दाम के कारण लोगों का सोने के प्रति रूझान बढने की बात एकता आभूषण के राजेश अटलानी ने कही. उसी प्रकार माधुरी ज्वेलर्स के संचालक महेश वर्मा ने बताया कि दोनों ही कीमती धातुओं की ओर आकर्षण बढा है. धनतेरस के पहले भी ऑर्डर बुक हो रही है. सभी रेंज की वस्तुएं, गहने, सेट, पेंडेंट सेट और कई नये आयटम उपलब्ध किए गये हैंं. बता दें कि सोने का रेट रिकार्ड 78 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 95 हजार रूपए प्रति किलो बोला जा रहा है. अभी और भी तेजी वैश्विक कारणों से आने की संपूर्ण संभावना है.
क्या कहते हैं जानकार
सराफा के जानकार कहते हैं कि पीली धातु सदैव जन-जन को आकर्षित करती रही हैं. दाम बढने से कम वजन के आभूषण पसंद व खरीदे जा रहे हैं. कारीगर भी कम वजन में दर्शनीय और महिलाओं द्बारा पसंद किए जाते मनी डोरले से लेकर पेंडेंट सेट बना रहे हैं. महिलाएं भी इन्ही आयटम्स की खरीदी पर जोर दे रही है. डिजाइन भरपूर हैं. भाव बढने से विविध शोरूम मेकिंग चार्जेस से लेकर अलग- अलग प्रकार की छूट दे रहे हैं.
* बाजार में निवेशक अधिक
एक प्रमुख शोरूम संचालक ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो से दाम तेजी से बढे हैं. जिससे आम कस्टमर्स की बजाय अब निवेशक बडी मात्रा में पीली धातु में निवेश पसंद कर रहे हैं. इन्हीं लोगों ने परसों गुरूपुष्य के मुहूर्त पर बडी मात्रा में सोना बुक किया है. चांदी की भी बडी मात्रा में बुकिंग हुई है. पेटी चांदी की काफी डिमांड रहने की जानकारी सराफा के एक प्रमुख ज्वेलर ने दी. उन्होंने बताया कि खरीदी- विक्री का ट्रेंड बढा है. 30-30 किलो की समूह खरीदी भी बडे प्रमाण में हो रही हैं. चांदी और सोने की आमद जलगांव, अहमदाबाद और अन्य शहरों से हो रही हैं. अब अधिकांश काम बिल में हो रहा हैं. जिससे सरकार को जीएसटी के रूप में राजस्व भी मिल रहा.
* इन प्रमुख ज्वेलर्स में भीड
एकता आभूषण जयस्तंभ चौक, खंडेलवाल ज्वेलर्स जयस्तंभ चौक, मीनाक्षी खंडेलवाल ज्वेलर्स जयस्तंभ, बागडे ज्वेलर्स जयस्तंभ, महालक्ष्मी ज्वेलर्स अंबादेवी रोड, कुबडे ज्वेलर्स गांधी चौक, माधुरी ज्वेलर्स सराफा, जवानमल प्रकाशचंद कोठारी ज्वेलर्स सराफा, एपी सिल्वर सराफा, त्रिमूर्ति ज्वेलर्स सराफा आदि प्रमुख प्रतिष्ठानों में खरीदारों की भीड उमड रही है. दिवाली तक सराफा व्यापारियों को प्रतिष्ठान खुलने के बाद बात करने की भी फुर्सत नहीं है.