अमरावतीमुख्य समाचार

रणजीत पाटिल के फेवर में सट्टेबाज

परसो दोपहर बाद रुझान

अमरावती/दि.31– स्नातक विधान परिषद क्षेत्र की काउंटिंग परसो 2 फरवरी को सुबह 8 बजे से नेमाणी गोदाम में 28 टेबल पर शुरु होगी. पहला रुझान दोपहर बाद आने की संभावना है. इस बीच अमरावती और अकोला के सट्टेबाजों ने सत्तारुढ पक्ष के प्रत्याशी के फेवर में रुझान बताया है. सट्टेबाजो का अंदाजा मोटे तौर पर सही नजर आता है. क्योंकि उनका लाखो करोडो रुपया दाव पर लगता है. जिससे माना जा रहा है कि डॉ. पाटिल हेट्रिक पूर्ण करने जा रहे हैं.
2 लाख 6 हजार वोटर्स में से केवल 1 लाख 2 हजार व्दारा ही मतदान किए जाने के बाद भी सट्टा मार्केट पूर्व राज्य मंत्री रणजीत पाटिल के पक्ष में दिखाई दे रहा है. सट्टा बाजार के सूत्रों ने बताया कि, पाटिल की विजय की संभावना अधिक है इसलिए 1 रुपए को केवल 40 पैसे और लिंगाडे पर 1 रुपए को ढाई रुपए का भाव दिया जा रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि लिंगाडे के बुलढाणा जिले में 53 प्रतिशत अर्थात 20 हजार से अधिक वोटिंग हुआ है. यवतमाल और वाशिम में भी 58 व 54 प्रतिशत के साथ लगभग 30 हजार कुल वोटिंग इन दो जिलो में दर्ज किया गया है. परसो 2 फरवरी को सुबह 8 बजे से बडनेरा रोड स्थित नेमाणी गोदाम में मतगणना आरंभ होगी.

 

Back to top button