अमरावतीमुख्य समाचार

‘लव जेहाद’ का मामला बना ‘बूमरैंग’

सांसद नवनीत राणा के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध

* ‘उस’ युवक के पिता ने राजापेठ थाने में दर्ज करायी शिकायत
अमरावती/दि.12- हाल ही में एक लडकी के लापता हो जाने के चलते शहर में सनसनी बन गई थी. जब खुद युवती के परिजनों ने इसे लेकर राजापेठ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए समुदाय विशेष से वास्ता रखनेवाले युवक पर अपनी लडकी को भगाकर ले जाने का संदेह जताया था. पश्चात सांसद नवनीत राणा सहित कई हिंदुवादी संगठनों ने लापता युवती की बरामदगी को लेकर पुलिस पर दबाव बनाया था, लेकिन अब यह मामला सांसद नवनीत राणा के लिए ‘बूमरैंग’ साबित हुआ है. क्योंकि जिस युवक पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगा था, अब उस युवक के पिता ने सांसद नवनीत राणा के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने सांसद नवनीत राणा को धारा 500 व 506 के तहत नामजद किया है.
बता दें कि, विगत दिनों अमरावती शहर से एक लडकी के लापता हो जाने पश्चात इस मामले को ‘लव जेहाद’ से जोडते हुए सांसद नवनीत राणा ने राजापेठ थाने में जमकर हंगामा मचाया था तथा एक युवक पर लडकी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए उसे तुरंत गिरफ्तार हेतु दबाव बनाया था. लेकिन पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान वह लापता लडकी सातारा में बरामद हुई और उसने खुद अमरावती से सातारा जाने की बात कहते हुए अपना अपहरण होने की बात से इन्कार किया. साथ ही सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में अपनी बदनामी नहीं करने का आवाहन भी किया. ऐसे में यह पूरा मामला ही उलट गया. वही अब सांसद नवनीत राणा की शिकायत के बाद हिरासत में लिये गये युवक के पिता ने राजापेठ पुलिस थाने में सांसद नवनीत राणा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि, सांसद नवनीत राणा द्वारा लगाये गये बेबुनियाद आरोपों की वजह से उसके बेटे सहित पूरे परिवार को मानसिक तकलीफों से होकर गुजरना पडा. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने सांसद नवनीत राणा के खिलाफ भादंवि की धारा 500 व 506 के तहत अपराध दर्ज किया है.
युवती को भगा ले जाने के मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु उठाये गये ‘उस’ युवक के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि, सांसद नवनीत राणा ने उनके बेटे पर ‘लव जेहाद’ का झूठा आरोप लगाकर समाज में उनकी बदनामी की. साथ ही उनके परिवार के लोगों को पुलिस थाने बुलाते हुए उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने सांसद नवनीत राणा के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.

* सांसद नवनीत बिफरी सीपी आरती सिंह पर
वही दूसरी ओर राजापेठ पुलिस द्वारा अपने खिलाफ अपराध दर्ज किये जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद नवनीत राणा ने पुलिस आयुक्त आरती सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाये. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, मुझ पर अपराधिक मामला दर्ज कराने हेतु सीपी डॉ. आरती सिंह ने दबावतंत्र का प्रयोग किया है. जिसके चलते उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button