अमरावती/दि.14 – कोरोना के बढते मरीजों को ध्यान में रखते हुए हाल ही में सरकार व्दारा बुस्टर डोज दिए जाने की घोषणा की गई थी. जिसके तहत गुरुवार को फ्रंट लाइन वर्कर्स को बुस्टर डोज दिए जाने की शुरुआत की गई. जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय में स्वतंत्र बुस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में 165 अधिकारी व कर्मचारियों को बुस्टर डोज दिया गया.
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने इसी तर्ज पर जगह-जगह शिविर का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए है. सरकार व्दारा दिए गए निर्देशों के अनुसार 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है वहीं फ्रंट लाइन वर्कर्स को बुस्टर डोज दिया जाना भी शुरु कर दिया है. गौरतलब है कि सरकार व्दारा बुस्टर डोज दिए जाने की घोषण किए जाने के पश्चात अब जिले में भी जगह-जगह बुस्टर डोज के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा. गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में स्वतंत्र शिविर में 165 अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुस्टर डोज का लाभ लिया.