प्रकल्पग्रस्तों को ‘रेडी टू लिव’ सुविधाओं सहित मूलभूत सुविधाओं का बूस्टर
निम्न पेढी प्रकल्पग्रस्तों के पुनर्वसित गांव में ओटे व अंगणवाडियों का निर्माण
अमरावती/दि.02– भातकुली तहसील के प्रकल्पग्रस्तों की पुनर्वसन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. पूरी तरह से बांध क्षेत्र में शामिल रहने वाले 5 गांवों के लोग धीरे-धीरे अपने मूल गांव को छोडकर पुनर्वसन स्थल की ओर आने लगे है. जिसे देखते हुए प्रकल्पग्रस्तों को ‘रेडी टू लिव’ की सुविधा सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही पांचों पुनर्वसित गांवों में साप्ताहिक बाजार के लिए ओटे, छोटे बच्चों के लिए अंगणवाडी तथा अंतिम संस्था हेतु स्मशान भूमि के लिए सुरक्षा दीवार तैयार करने का काम किया जाना है. जिसके लिए 3 करोड रुपए खर्च किये जाएंगे.
बता दें कि, निंभा स्थित पेढी नदी पर निम्न पेढी सिंचाई प्रकल्प साकार किया जा रहा है. इस प्रकल्प के चलते कुंड खुर्द, कुंड सर्जापुर, अलनगांव, हातुर्णा व गोपगव्हाण ऐसे पांच गांव पूर्णत: बाधित हुए है. जिसके चलते इन पांचों गांवों का पुनर्वसन अन्य स्थानों पर किया जा रहा है. परंतु प्रकल्प का निर्माण कार्य 90 फीसद पर रुक गया है और अब तक ‘घल भरणी’ का काम पूरा नहीं हो पाया है. जिसके चलते पुनर्वसन स्थल पर प्रभावित परिवारों के लिए घर बनाने के काम में काफी दिक्कतें आ रही है. परंतु पुनर्वसन स्थल पर प्रकल्पग्रस्त आये, इस हेतु अब करीब 3 करोड रुपयों से पांचों पुनर्वसित क्षेत्रों में बाजार ओटे व अन्य सुविधा साकार किये जाएंगे. इससे पहले पांचों पुनर्वसित गांवों में अंतर्गत रास्ते नालियां, ग्रामपंचायत इमारत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व स्मशानभूमि सहित विद्युत आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध करा दिये जाने की जानकारी प्रकल्प विभाग द्वारा दी गई है.
* बाजार के चबूतरे और स्मशानभूमि की सुरक्षा दीवार
हातुर्णा गांव के निवासियों का पुनर्वसन मौजा रायपुर पुढरी में किया गया है. जहां पर 73.31 लाख रुपए खर्च करते हुए सीमांकण नाली तथा नाली के उपर रास्ता पार करने हेतु स्लैप का निर्माण किया जाएगा. साथ ही वहां पर 41.98 लाख रुपए खर्च करते हुए स्मशान शेड के लिए सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी और 27.85 लाख रुपए खर्च करते हुए पांढरी रायपुर के पुनर्वसन स्थल पर बाजार हेतु चबूतरे बनाए जाएंगे, इसके अलावा गोपगव्हाण के ग्रामीणों का पुनर्वसन लोणटेक में किया गया है. जहां पर 36.59 लाख रुपए खर्च करते हुए सुरक्षा दीवार व 15.91 लाख रुपए खर्च करते हुए बाजार ओटे साकार किये जाएंगे.
* कुंड खुर्द, कुंड सर्जापुर व अलनगांव में भी निर्माण
कुंड खुर्द (कठोरा) में 31.57 लाख रुपए की लागत से स्मशान के लिए सुरक्षा दीवार, 26.60 लाख रुपए की लागत से अंगणवाडी इमारत तथा 19.87 लाख रुपए की लागत से बाजार ओटे का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा कुंड सर्जापुर में 20.66 लाख रुपए तथा अलनगांव के निवासियों हेतु पुनवर्सित कठोरा में 27.83 लाख रुपए खर्च करते हुए बाजार ओटा साकार किया जाएगा.
* किसका कहां पर पुनर्वसन
मूलगांव पुनर्वसन स्थल
अलनगांव कठोरा
कुंड खुर्द कठोरा
गोपगव्हाण लोणटेक
कुंड सर्जापुर कुंड सर्जापुर रोड
हातुर्णा पांढरी रायपुर
निम्न पेढी प्रकल्प के प्रकल्प बाधित परिवार अब पुनर्वसन स्थल पर घर बनाने लगे है. पुनर्वसन स्थल पर 3 करोड रुपए की लागत से बाजार ओटे, अंगणवाडी व स्मशान शेड की सुरक्षा दीवार बनाने का काम किया जाएगा.
– गणेश कथले,
कार्यकारी अभियंता,
प्रकल्प निर्माण विभाग.