अमरावतीमहाराष्ट्र

केवल 7 वोटर्स के लिए पीली में बूथ

मेलघाट का दुर्गम क्षेत्र

* 8 केंद्रो पर 1500 से ज्यादा वोटर
* 26 को डाले जाने हैं वोट
अमरावती/दि.23– अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा. जिला चुनाव विभाग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान केंद्रो को लेकर रोचक जानकारी सामने आ रही है. इसके अनुसार मेलघाट के दुर्गम क्षेत्र पीली में मात्र 7 वोटर्स हेतु बूथ बनाया गया है. वहीं कुछ बूथों पर 1500 तक वोटर्स है. कल 24 अप्रैल को बूथ की मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा.

जिले में आदिवासी बहुल क्षेत्र रहनेवाले मेलघाट में दो दिन पहले ही 24 अप्रैल से ही मतदान केंद्र प्रमुख, सहायक कर्मचारी मतदान सामग्री लेकर रवाना होंगे. मेलघाट में ग्राम पीली एक ऐसा गांव है, जहां केवल 7 मतदाता है और इन 7 मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन को स्वतंत्र मतदान केंद्र स्थापित कर वहां मतदाताओं के लिए सभी व्यवस्था करनी पडी. वहीं अमरावती विधानसभा में 8 मतदान केंद्र ऐसे है, जहां सर्वाधिक 1500 से ज्यादा मतदाता संख्या रहने से यहां सहयोगी मतदान केंद्र दिए गए है. अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आनेवाले 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1983 मतदान केंद्र दिए गए है. यहां 18 लाख 36 हजार 78 मतदाता मतदान करेंगे. इन मतदान केंद्रो पर मतदाताओं की मर्यादा केवल 1500 दी गई है. किंतु इस बार अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 8 मतदान केंद्र ऐसे है. जहां 1500 से ज्यादा मतदाता संख्या है. ऐसे मतदान केंद्रो में प्रगति विद्यालय रहाटगांव, विदर्भ महाविद्यालय के तीन मतदान केंद्र, इसके अलावा जमील कालोनी के तीन मतदान केंद्रों का इसमें समावेश है.

इन सर्वाधिक मतदाता संख्या रहनेवाले सभी 8 केंद्रो पर सहायक मतदान केंद्र दिए गए है. किंतु मेलघाट विधानसभा में पीली ऐसा मतदान केंद्र है जहां केवल 7 मतदाता है. किंतु इन 7 मतदाताओं के लिए सभी सुविधा इन मतदान केंद्रो पर मुहैया कराई गई. बुधवार 24 अप्रैल को शाम 6 बजे अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव प्रचार थम जाएगा. अमरावती लोकसभा के 6 में से 5 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर 25 अप्रैल को चुनावी सामग्री को रवाना किया जाएगा. जबकि मेलघाट में मतदान के दो दिन पहले 24 अप्रैल को ही चुनावी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगे.

Related Articles

Back to top button