अमरावतीमहाराष्ट्र

होमगार्ड को दी गई बूथ सुरक्षा की ट्रेनिंग

लोकसभा चुनाव

अमरावती /दि. 24– घोषित लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक अधिकारी और कर्मियों के प्रशिक्षण के साथ अब पुलिस महकमा अपने सहयोगी होमगार्ड को भी सुरक्षा बंदोबस्त का पाठ पढा रहा है. आज आयुक्तालय के बेसमेंट में बने सभागार में लगभग 700 होमगार्डस् को 28 मार्च से शुरु हो रहे नामांकन से लेकर 26 अप्रैल के मतदान के दिन तक उनकी जिम्मेदारी के बारे में नुस्खे बताए गए.
* बाबा अवचार और एपीआई सहारे
गृह रक्षक दल के सदस्यों को विशेष शाखा के बाबा अवचार, एपीआई रविंद्र सहारे, हेडकांस्टेबल काले और वानखडे ने प्रशिक्षण दिया. उन्हें बताया गया कि, नामांकन के समय किस प्रकार का बंदोबस्त रहेगा और उन्हें अर्थात होमगार्डस् को वहां तैनात किया गया तो उनकी क्या जिम्मेदारी होगी. ऐसे ही मतदान केंद्र के 100 मीटर तक किन लोगों को एंट्री रहेगी, इसकी जानकारी देते हुए ड्युटी दौरान पूर्ण रुप से अलर्ट रहने कहा गया.
उल्लेखनीय है कि, चुनाव आयोग ने नि:ष्पक्ष और सुचारु मतदान के लिए व्यापक बंदोबस्त किया है. पुलिस और सीआरपीएफ के साथ होमगार्ड भी सुरक्षा इंतजाम में मदद करनेवाले हैं. इसलिए उनके आज के प्रशिक्षण को बडी अहमियत मिल गई.

Related Articles

Back to top button