अमरावती
बोरनदी प्रकल्पग्रस्त किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए
विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिति की मांग
नांदगांव पेठ/ दि.24 – समीपस्थ बोरनदी प्रकल्प के लिए किसानों की बडे प्रमाण में जमीनों का अधिग्रहण सरकार ने किया था. किंतु सभी किसानों को उस समय केवल जमीन के अल्प दाम ही दिए गए थे. जिसमें प्रकल्पग्र्रस्तों को मुआवजा बढाकर दिया जाए ऐसी मांग विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिति व्दारा की गई. जिसमें प्रकल्पग्रस्तों ने बोरनदी प्रकल्प के सामने सांकेतिक सत्याग्रह किया.
इस समय गोवर्धन थोरात, राजकुमार कडू, अतुल महल्ले, विनोद पंडीत, शंकर पंडीत, करण ढोके, मनकर्णा पंडीत, उत्तम ढोके, प्रवीण ढोके, गौरव कडू, राज कडू, मयूर चौधरी, गजानन चौधरी, अंकुश खरड, रामदास ढोके सहित सैकडो प्रकल्पग्रस्त किसान उपस्थित थे.