अमरावती/ दि.13– यातायात का नियम तोडकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने ई-चालान फाडकर ऑनलाइन जुर्माना ठोका था. परंतु मोबाइल पर आया वह जुर्माना हजारों वाहन चालकों ने भरा ही नहीं. इसके कारण वाहन चालकों पर बकाया करीब 2 करोड 73 लाख रुपए की रकम वसूल करने के लिए यातायात पुलिस को कडी मेहनत करना पड रहा है.
जिला ग्रामीण यातायात पुलिस ने जनवरी से मई माह तक 71 हजार 511 वाहन चालकों पर ऑनलाइन जुर्माना ठोका. पूरे जिलेभर में यह अभियान चलाया गया. इन पांच माह में 33 हजार 548 वाहन धारकों से 91 लाख 3 हजार 700 रुपयों को जुर्माना वसूल किया है. सडक दुर्घटना मुक्त जिले के लिए यातायात विभाग व्दारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला यातायात पुलिस विभाग को 37 हजार 963 अनपेड चालान के 2 करोड 73 लाख 88 हजार 200 रुपए इतनी बडी रकम वसूल करना है. 3 करोड 64 लाख 99 हजार 900 रुपए ऑनलाइन जुर्माने में से पेड रकम 91 लाख 3 हजार 700 रुपए और 2.73 करोड रुपए जुर्माना अनपेड है. मोबाइल पर आये मैसेज के अनुसार ई-चालान का जुर्माना तत्काल भरे, अन्यथा अपराध दर्ज किया जाता है. पेड चालान की रकम से अनपेड चालान की रकम अधिक है, ऐसी जानकारी यातायात पुलिस निरीक्षक गोपाल उंबरकर ने दी है.