अमरावतीमहाराष्ट्र

दोनों फर्जी महिला नाशिक से गिरफ्तार

मृतक महिला का भूखंड बेचने का मामला

* गाडगेनगर पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.24– मृत महिला को जिंदा बताकर उसके नाम पर दूसरी महिला खडी कर एक ही भूखंड दो-तीन लोगों को बेचने के प्रकरण में गाडगेनगर पुलिस ने दोनों फर्जी महिलाओं सहित एक को नाशिक से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नाशिक निवासी जमीला मेहबूब शेख (55), कांता सुरेश थाटशिंगार (60) और गणेश बबनराव धुमाल (45) है.
जानकारी के मुताबिक शहर की एक महिला सहित सुरेश सुखदेव मारवाडे को भूमाफिया गिरोह के रुपेश गजानन बुरघाटे, मोहनलाल भैयालाल कुरील और अविनाश श्रीधर काले ने रहाटगांव के श्रद्धा वसंतराव नवघरे की मालकी का प्लॉट रहने की बात बताकर 5 लाख रुपए का इसार किया था. लेकिन श्रद्धा नवघरे का 22 अप्रैल 2010 को निधन होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने गाडगेनगर थाने में शिकायत दर्ज की. पश्चात इसी गिरोह के कुछ सदस्यो ने यही प्लॉट 1 फरवरी को शहर के अतुल रघुवंशी, सतीश शर्मा और दीपक मंत्री को 17 लाख 50 हजार हजार रुपए में बेचा. उस समय भी गिरोह के सदस्यो ने श्रद्धा नवघरे के नाम पर दूसरी महिला खडी कर प्लॉट बेचा था. साथ ही तारा लियो नामक महिला के सर्वे नंबर 81-9 में 1 नंबर के प्लॉट की भूमाफिया ने जानकारी ली और तारा लियो के नाम पर दूसरी महिला खडी कर यह प्लॉट 16 लाख 53 हजार रुपए में बेच दिया. इस प्रकरण में पुलिस ने प्रमोद गोवर्धन सरदार की शिकायत पर स्वप्नील महल्ले, अमोल राऊत, बाबुराव लकडे, विलास मेश्राम और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस प्रकरण में पुलिस ने कुछ आरोपियों को एक माह पूर्व गिरफ्तार किया था. लेकिन मृतक श्रद्धा नवघरे और तारा लियो के नाम का फर्जी आधारकार्ड तैयार कर जिस महिला ने खरीदी कर दी उसकी तलाश में पुलिस थी. पता चलते ही दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक श्रद्धा नवघरे के नाम पर कांता थाटशिंगार ने खरीदी कर दी. तथा तारा लियो के नाम पर जमीला मेहबूब शेख ने खरीदी कर दी रहने की बात स्पष्ट हुई. साथ ही दोनों महिलाओं को गणेश धुमाल अमरावती लेकर आया था, ऐसा जांच में सामने आया. इस कारण अमरावती के भूमाफिया प्रकरण में शहर सहित अन्य जिलो के भूमाफिया का समावेश रहने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता. साथ ही इस प्रकरण में अमरावती तहसील व खरीदी-बिक्री कार्यालय तथा पटवारी की क्या भूमिका है, इस बाबत पुलिस जांच कर रही है. यह कार्रवाई सहायक निरीक्षक प्रमोद सालुंके, मनीष सावरकर, योगेश इंगोले, ओम सावरकर और ज्योत्स्ना निस्ताने ने की.

Related Articles

Back to top button