अमरावती

ट्रक के चके के नीचे आने से युवक के दोनों हाथ हुए बेकार

चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

नागठाणा गांव के पास की घटना
मुर्तिजापुर- दि.6 राष्ट्रीय महामार्ग के नागठाणा गांव के पास ट्रक (ट्रेलर) ने टक्कर मारी. जिसमें 25 वर्षीय युवक के दोनों हाथों पर से ट्रक के चक्का गुजर जाने के कारण दोनों हाथ बुरी तरह कुचला जाने के कारण बेकार हो गये. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
सोयाबीन फसल कटाई का सीजन होने के कारण मध्यप्रदेश के दुर्लभ क्षेत्र से सैकडों मजदूर काम करने के लिए विदर्भ में आते है. इसी तरह मुर्तिजापुर तहसील हेंडज में मध्यप्रदेश के जिला बैतुल, तहसील आठनेर स्थित खैरवाडा के मजदूर काम करने के लिए आये थे. विजय सुलाभ कुमरे (25) तडके शौच को जाने का कहकर जहां रुके थे वहां से चलते हुए राष्ट्रीय महामार्ग से नागठाणा गांव के पास पहुंचा. उस दौरान अमरावती की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 07/जीसी- 4239 ने जोरदार टक्कर मारी. जिसके कारण विजय कुमरे सामने के चके के नीचे आ गया. वह करीब 25 फीट दुर तक चके के साथ घिसटाते गया. जिसके कारण उसके दोनों हाथ बुरी तरह से कुचले जाने के कारण पूरी तरह से खराब हो गए. पीट और पैरों में भी गहरी चोटे लगी. घायल विजय को आगे इलाज के लिए अकोला रेफर किया गया. इस बारे में रतनलाल शाहू कमरे ने दी शिकायत पर ग्रामीण पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई श्ाुरु की है.

Related Articles

Back to top button