अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्घटना में घायल दोनों की उपचार के दौरान मौत

6 घायलों पर नागपुर में उपचार शुरु

वरुड/दि23– सुंदरकांड का कार्यक्रम निपटाने के बाद भजन मंडल को वापस लेकर जानेवाले ऑटो रिक्शा को वरुड में पेट्रोल पंप के सामने रविवार की रात 11.30 बजे पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी. इसमें गंभीर रुप से घायल बेनोडा शहीद के 8 लोगों में से 2 की उपचार के दौरान नागपुर में मृत्यु हो गई तथा 6 लोगों पर उपचार जारी है. दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के नाम बेनोडा निवासी प्रदीप हिरुलकर (55) और अरविंद पंचभाई (56) है.
प्रल्हाद बिडकर (58), अरविंद चौबे (65), मनोज बोंद्रे (40), निखिल चोरे (24), ऑटो रिक्शा चालक शेख आरिफ शेख पठान और प्रल्हाद बाडबुदे (60) पर नागपुर में उपचार जारी है. यह सभी भजन मंडल के सदस्य सुंदरकांड के कार्यक्रम के लिए रविवार को वरुड में ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच 27-एआर-3047 से गए थे. कार्यक्रम निपटाकर वापस लौटते समय रात 11.30 बजे के दौरान बसस्थानक की तरफ जानेवाले पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 29-एटी-0757 ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दोनों वाहनों का नुकसान हो गया और ऑटो रिक्शा में सवार 8 लोग घायल हो गए. इन सभी घायलों पर नागपुर में उपचार जारी था. प्रदीप हिरुलकर और अरविंद पंचभाई के पार्थिव पर बेनोडा में मंगलवार की शाम शोकाकुल वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना के कारण बेनोडा गांव में शोक व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button