दोनों नये कोविड अस्पतालों को मिली मनपा की मंजुरी
-
तीन-चार दिन में दोनों अस्पतालों में शुरू हो जायेगा कोरोना संक्रमितों का इलाज
-
डॉ. अरूण हरवानी तथा डॉ. नितीन सोनोने ने मांगी थी मनपा से अनुमति
-
विनयविला व तुलजा भवानी मंगल कार्यालय में शुरू होंगे दो नये कोविड अस्पताल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – शहर में इस समय बडी तेजी से कोविड पॉजीटिव यानी कोरोना संक्रमित मरीजोें की संख्या बढ रही है और सरकारी कोविड अस्पताल सहित शहर के चारों निजी कोविड अस्पतालों में हाउसफुल्लवाली स्थिति है. इस बात के मद्देनजर मनपा प्रशासन ने शहर के अधिक से अधिक डॉक्टरों व अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु आगे आने व अपने अस्पतालों में निजी कोविड हॉस्पिटल खोलने का आवाहन किया था. जिसके चलते शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. अरूण हरवानी तथा डॉ. नितीन सोनोने की ओर से मनपा प्रशासन को शेगांव नाका रोड परिसर में निजी कोविड हॉस्पिटल खोलने की अनुमति मांगी थी. जिसे मनपा प्रशासन द्वारा अपनी मंजुरी दे दी गई है. ऐसे में इन दोनों डॉक्टरों द्वारा आगामी तीन-चार दिनों में तमाम तैयारियों को पूर्ण कर अपने द्वारा शुरू किये जानेवाले कोविड अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज करना शुरू कर दिया जायेगा. बता दें कि, डॉ. अरूण हरवानी ने शेगांव-रहाटगांव रोड स्थित विनयविला में तथा डॉ. नितीन सोनोने ने इसी मार्ग पर स्थित तुलजाभवानी मंगल कार्यालय में निजी कोविड अस्पताल शुरू करने को लेकर मनपा प्रशासन के पास प्रस्ताव पेश किया था.
झेनिथ हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरूण हरवानी ने अपने एक अन्य सहयोगी डॉ. स्वप्नील रूद्रकार के साथ मिलकर शेगांव रोड परिसर स्थित विनयविला में ४५ बेड का कोविड अस्पताल खोलने का प्रस्ताव सामने रखा था. यहां पर २० बेड का आयसीयू वॉर्ड बनाया जायेगा. साथ ही २५ कमरों में २५ मरीजों को भरती करने की व्यवस्था होगी. वहीं दूसरी ओर राठी नगर परिसर में अपना अस्पताल चलानेवाले डॉ. नितीन सोनोने ने अपने सहयोगी डॉ. जयराज किटुकले व डॉ. विनीत साबू के साथ मिलकर शेगांव रोड स्थित तुलजाभवानी मंगल कार्यालय में ४० बेड का निजी कोविड अस्पताल शुरू करने को लेकर मनपा प्रशासन से अनुमति मांगी थी.
यहां निचली मंजील पर २० बेड का आयसीयू वॉर्ड रहेगा और उपरी मंजील पर २० कमरोें में २० मरीजों को भरती करने की व्यवस्था रहेगी. इन दोनों प्रस्तावों पर विचार कर मनपा ने दोनों प्रस्तावों को अपनी अंतिम अनुमति प्रदान कर दी है. इसके साथ ही अमरावती में अब निजी कोविड अस्पतालों की कुल संख्या ६ हो गयी है. जानकारी के मुताबिक डॉ. हरवानी व डॉ. सोनोने द्वारा आगामी तीन-चार दिनों में तमाम तैयारियों को पूर्ण कर अपने कोविड अस्पताल शुरू कर दिये जायेंगे.