कुख्यात दोनों सेंधमार धरे गए
अमरावती/दि.19– बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों का माल उडानेवाले कुख्यात सेंधमारों को क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के दल ने शुक्रवार 16 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. उनसे 37 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. धरे गए आरोपियों के नाम संतोषीनगर निवासी अभिषेक आनंदीलाल साहू (21) और रोहित राहुल नायर (24) है.
जानकारी के मुताबिक रविनगर निवासी सीमा दीपक साहू (53) नामक महिला दोपहर के समय घर को ताला लगाकर राशन दुकान में गई थी. उसी समय उसके घर के ताले तोडकर 14 हजार का माल उडा लिया गया था. इस प्रकरण में सीमा साहू ने सोमवार 12 अगस्त को राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. क्राईम ब्रांच यूनिट-2 का दल भी जांच कर रहा था. चोरी के इस प्रकरण में अभिषेक साहू और रोहित नायर का हाथ रहने की बात सामने आने पर उन्हें कब्जे में लेकर पूछताछ की गई तब उन्होंने चोरी के घटना की कबूली दी. उनके पास से 37 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई क्राईम ब्रांच के निरीक्षक बाबाराव अवचार के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई संजय वानखडे, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, नईम बेग, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, नीलेश वंजारी, सागर ठाकरे, संदीप खंडारे के दल ने की.