अमरावतीमुख्य समाचार

उन’ दोनोें शावकों को छोडा गया जंगल में

अपनी मां के साथ अठखेलियां करते दिखे

अमरावती/दि.3- दो दिन पूर्व स्थानीय महादेव खोरी व मंगलधाम कालोनी परिसर में तेंदुए के दो शावक दिखाई दिये थे. जिन्हें परिसरवासियों से सुचना मिलने पर वन विभाग के दल ने अपने कब्जे में लिया था और दोनों शावकों को वडाली स्थित वन उद्यान में रखा गया था. वही अब वनविभाग के दल ने इन दोनों शावकों की मां को वन क्षेत्र मेें खोज निकाला है. जिसके बाद दोनों शावकों को इस मादा तेंदुआ के पास जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड दिया गया. अपनी मां के पास पहुंचते ही दोनों शावक अच्छी-खासी अठखेलियां करते दिखे.

Back to top button